
MADHUBANI:- गैर शैक्षणिक कार्यो में लगे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी समाप्तए डीईओ ने सभी बीईओ को दिया आदेश
मधुबनी- 26 मार्च। जिले के विभिन्न कार्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त की जाएगी। जिले मुख्यालय सहित जिले भर के विभिन्न कार्यालयों में बड़े पैमाने पर शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं।
इसे लेकर विधानसभा में भी सवाल उठाया जा चुका है। विभाग ने शिक्षकों के प्रतिनियोजन को खत्म करने की सूचना विधानसभा को कई बार दिया है। इसके बाद जिले भर में शिक्षकों को प्रतिनियोजन पर रखा गया है। एक बार फिर से इसे लेकर डीईओ समर बहादूर सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीईओ ने प्रतिनियुक्ति मामले में चिंता व्यक्त करते हुए बीईओ घोघरडीहाएकलुआही एवं जयनगर को अविलंब प्रतिनियोजन संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है। ताकि ससमय मधुबनी जिला में कार्यरत वैसे शिक्षकों की सूची जो अपने मूल पदस्थापन विद्यालय के अन्यत्र गैर शैक्षणिक कार्यों में प्रतिनियोजित हैं। डीईओ ने कहा कि चुनाव व जनगणना के अतिरिक्त कार्यालय कार्य के लिए प्रतिनियोजन मान्य नहीं है।
डीईओ ने कहा कि लंबे अवधि से कार्यालय कार्य निष्पादन के लिए प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन समाप्त कर दें। मालूम हो कि वर्तमान में भी डीईओएडीपीओ स्थापनाएयोजना एवं लेखा सहित कई प्रशासनिक कार्यालयों में भी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उनसे गैर शैक्षणिक कार्य लिया जा रहा है। शिक्षकों के प्रतिनियोजन गैर शैक्षणिक कार्य के लिए होने से छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिले के कई विद्यालयों में प्रतिनियोजन के कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।



