मधुबनी- 03 दिसंबर। मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में फैले मेडिकल माफियाओं के नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड के संचालकों पर सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित मेडिकल धावा दल ने कई अवैध नर्सिंग होम एवं जांच घर संचालकों पर गाज गिराई है। वहीं सीएस मधुबनी के निर्देश पर धावा दल का नेतृत्व जिला मलेरिया निवारण पदाधिकारी डा० बीके झा कर रहे थे।
लदनियां चिकित्सा प्रभारी डा. कुमार अमन एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मी जांच में सहयोग प्रदान कर रहे थे। स्थानीय बाजार में सीएचसी से गांधी चोक तक संचालित अवैध नर्सिंग होम तथा अल्ट्रासाउंड जांच घरों की जांच की गई। जिनमें से न्यू कृष्णा नर्सिंग होम,भगवती हेल्थ सेंटर दरभंगा सर्जिकल नर्सिंग होम,मां अल्ट्रासाउंड तथा पटना अल्ट्रासाउंड केंद्र को जांचोपरांत धावा दल ने सील कर दिया।
जांच के दौरान पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड में जिन चिकित्सकों के नाम बोर्ड पर अंकित है, वे मौजूद नहीं मिले। डा. की उपस्थिति हमेशा नदारद रहती थी। डाक्टर के अलावा नर्सों की सेवा लेना और यहां तक कि नर्सों द्वारा सर्जरी कराए जाने का भी मामला प्रकाश में आया। बताते चलें कि लागातार तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अवैध नर्सिंग होम तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की जा रही हैं। वहीं खबर मिलते ही कई नर्सिंग होम एवं जांच घर संचालकों ने बोर्ड व नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गए।