
MADHUBANI:- क्रिकेट मैच विवाद रितेश के हत्या का कारणः एसपी
मधुबनी- 19 फरवरी। कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव में कुछ अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या करने मामले में अपराधी पुलिस के गिरफ्त से अभीतक बाहर है। परंतू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घटना में उपयोग होने वाले हथियार को बरामद किया है। उक्त जानकारी रविवार को जयनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने दी। उन्होने बताया कि बीते दिनों कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव में आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने रितेश मंडल नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामलें का उद्भेदन और अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर मधुबनी सदर एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार,खजौली थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह,रहिका थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार,कलुआही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार,जयनगर थाना एसआई सुप्रीया कुमारी,विपिन कुमार एवं टेक्निकल सेल मधुबनी को शामिल किया गया। छापेमारी के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अपने रिश्तेदार जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव में छुपे हुए हैं। छापेमारी दल एक जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार एवं थाना पुलिस के आपसी सहयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर दुल्लीपट्टी गांव के वार्ड संख्या-04 निवासी राजीव कुमार मंडल उर्फ राजा पिता स्वः फूलेश्वर मंडल के घर पर छापेमारी किया। परंतू सभी अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस को छापेमारी के क्रम में राजीव कुमार मंडल के घर से घटना में उपयोग होने वाले हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने गृहस्वामी राजीव कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के घर से दो देशी पिस्तौल,एक देशी कट्टा, एक 8 एमएम का जिन्दा गोली, एक मोबाइल एवं एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी दो बाईक से राजीव कुमार मंडल के घर पर शरण लिया था। एसपी ने बताया कि अपराधियों को छापेमारी की भनक लगते ही अपराधियों ने हत्या में उपयोग होने वाले हथियार को गृहस्वामी राजीव कुमार मंडल को सौंपते हुए नेपाल की ओर फरार हो गए। हथियार बरामदगी मामले में जयनगर थाने में थाना कांड संख्या-67/23 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि हत्या का कारण पुराना विवाद हैं। क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद हत्या का कारण है। घटना में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार,थाना एसआई विपिन कुमार, धीरेन्द्र कुमार सिंह, बीडी राम एवं सुप्रीया कुमारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।



