
MADHUBANI:- कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि, मधेपुर का कई गांव बाढ़ के गिरफ्त में, लोग खुद की सूरक्षा के लिए ऊंचे स्थान पर गये
मधुबनी- 07 जुलाई। पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ी तथा तराई क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में रविवार सुबह से तेजी से बढ़ने लगा है। कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण पश्चिमी कोसी तटबंध पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने चौकसी बढ़ा दी है। जलस्तर में वृद्धि से मधुबनी के मधेपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसी दियारा इलाके के वसी पट्टी,गढ़ गांव,भरगमा द्वालख पंचायत के भीतर बसे लगभग 25 से 30 हजार लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वैसे प्रशासन के ओर कोई निर्देश जारी नही हुआ है। परंतु लोग अपनी सूरक्षा के प्रति जागरूक हैं और ऊंचे स्थान की तलाश में चूट गये हैं। मधेपुर प्रखंड के गढ़गांव पंचायत एवं बकूआ पंचायत के मुखिया ने बताया कि रविवार सुबह से ही कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
गौरतलब है कि कोसी बाराज से रविवार दोपहर एक बजे 369,550 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज रिकॉर्ड की गई है, जो की बढ़ते क्रम में दर्ज की गई है। बतादें कि इस साल का अब तक सबसे अधिक पानी डिस्चार्ज किया गया है। मधेपुर के अंचलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि बाढ़ से पूर्व से ही प्रशासन तैयारी कर ली है।
प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट है। साथ ही लोगों को किसी भी प्रकार कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े, जिसको लेकर दियारा क्षेत्र में नाव नीजी और सरकारी नाव का भी पंजीकरण किया गया है।



