
MADHUBANI के थानों में शत प्रतिशत हो रहा ऑनलाइन FIR, प्रेस कांफ्रेंस में SP ने दी जानकारी, कहा- हर्ष फायरिंग पर आयोजक व आयोजन स्थल के मालिक पर होगी कार्रवाई
मधुबनी- 05 दिसंबर। जिला के सभी 34 थानों में सीसीटीएनएस के माध्यम से अब शत प्रतिशत एफआईआर ऑनलाइन रजिस्टर्ड हो रहा है। ऑनलाइन रजिस्टर्ड एफआईआर की हार्ड कॉपी 24 घंटे के अंदर न्यायालय में जमा की जाती है। उक्त बातें मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सुशील कुमार ने दी। एसपी ने बताया कि हत्या जैसे जघन्य कांडों में पूर्व में दो से तीन दिन एफआईआर करने में कई चीजों को मैनिपुलेट किया जाता था। परंतू अब उसी दिन ऑनलाइन एफआईआर होने से समय एवं घटना की सही जानकारी एफआईआर में दर्ज की जा सकेगी। एसपी ने बताया कि सभी थाना में स्टेशन डायरी जो पूर्व में मैन्युअल जमा किया जाता था, लेकिन अब 15 दिसंबर से सभी थानों में स्टेशन डायरी ऑनलाइन एंट्री की जाएगी। पुलिसिंग के नए-नए नियम के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि अब थाना में ऑनलाइन ट्रैफिक चालान जमा करने की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है। एचएचडी मशीन से हर थाना को वाहन चालान करने के लिए कहा गया है। वाहन चेकिंग के दौरान ऑफलाइन चालान थाना के द्वारा अब नहीं किया जाएगा। एसनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शादी-विवाह, जन्मदिन जैसे अवसरों पर हर्ष फायरिंग के चलन को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय से नई गाइडलाइन जारी किए गए हैं। आयोजन स्थल,विवाह भवन,होटल आदि में हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए आयोजक,होटल, विवाह भवन के मालिक को यह बंध पत्र भर के पुलिस को देना होगा कि हर्ष फायरिंग किसी भी स्थिति में नहीं की जाएगी। हर्ष फायरिंग होने पर दोनों पक्षों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।