MADHUBANI:- कुडो मिक्स मार्सल आर्ट का आयोजन, 250 लड़के और लड़कियों ने लिया भाग,प्रतियोगता में शामिल बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के कुडो टुर्नामेंट में भाग लेने का मिलेगा अवसर

मधुबनी- 02 सितंबर। मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित वाटसन हाई स्कुल के खेल भवन में 31 अगस्त से 02 सितंबर तक राज्य स्तरीय कुडो मिक्स मार्शल आर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कुडो इन्टरनेश्नल फेडेरेशन इण्डिया के कोषाध्यक्ष शिहान जाश्मिन मकवाना,सेमिनार प्रभारी रेनशि मेहुल देढ़िया,प्रयांक राणा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। राज्य स्तरीय सेमिनार एवं प्रतियोगिता का आयोजन कुडो एशोसियेशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष शिहान कुमार चन्दन और उनके एशोसियेशन के सदस्यों के देख रेख में हुआ। जिसमें मधुबनी,मुजफ्फरपुर, अररिया,खगरिया,दरभंगा,सुपौल,भागलपुर,पटना,सितामढ़ी,बेगुसराय,मुंगेर इन जिलों से 250 लड़के और लड़कियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगता में भाग लेने वाले बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कुडो टुर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा और खेल कोटा में नौकरी मिलने कि सुविधा होगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!