
बिहार
MADHUBANI:-कार पलटने से 2 गंभीर
मधुबनी- 22 अप्रैल। जिले के साहरघाट थाना के सामने मुख्य सड़क से एक अनियंत्रित कार के पलटने से चालक सहित दो लोग गंभीर जख्मी हो गए। जानकारी अनुसार कार के चालक एवं एक अन्य पनसलवा से सीतामढ़ी जिले के चोरौत प्रखंड के मुरलिया गांव बारात लाने जा रहा था। इसी क्रम में सहारघाट थाना के ठीक सामने मुख्य सड़क से अनियंत्रित कार ने पलटी मार दी।दुर्घटना के तुरंत बाद थाना में पदस्थापित एसआई जामुन प्रसाद मौके पर पहुंचे एवं दोनों गंभीर को कार से निकाल कर बेनीपट्टी स्थित सीएचसी में उपचार को लेकर एडमिट करवाएं।जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर दोनों जख्मी को डीएमसीएच रेफर कर दिया। जिसके बाद बेहद गंभीर चालक को डीएमसीएच से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी का नाम 27 वर्षीय अजीत कुमार एवं 22 वर्षीय चालक चंदन कुमार बताया गया।



