
बिहार
MADHUBANI कोर्ट में कानूनी सहायता रक्षा परामर्श कार्यालय का उद्घाटन
मधुबनी- 02 अक्टुबर। व्यवहार न्यायालय मधुबनी में सोमवार को कानूनी सहायता रक्षा परामर्श कार्यालय का उद्घाटन पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के. बिनोद चंद्रन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। जिला जज अनामिका टी ने बताया कि आज बहुत ही हर्ष का दिन है कि माननीय उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश एडी वन चक्रधारी व अन्य न्यायाधीशों के सामने कानूनी सहायता रक्षक परामर्श कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया है। वहीं उद्घाटन होने के बाद जिला जज अनामिका टी के द्वारा कानूनी सहायता रक्षा परामर्श कार्यालय निरीक्षण भी किया। मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार मिश्रा,पुनीत मालवीय,संकाश चंद्रा,सचिव डीएलएसए तेज कुमार प्रसाद,विश्वजीत कुमार,मनोज कुमार,मो. सोहेब आदि न्याधीश मौजूद रहे।