
MADHUBANI:- कांडों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करेंः एसपी
मधुबनी- 07 मई। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। क्राइम मीटिंग में उपस्थित जिले के सभी एसडीपीओ, थानाध्यक्ष एवं सर्किल इंस्पेक्टर को निर्देष देते हुए कहा कि क्राइम मीटिंग का मुख्य उद्देश्य जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम, लंबित मामलों की समीक्षा और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर रणनीति बनाने के लिये है। क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने बीते दो महीनों में थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों की गहन समीक्षा की। थानाध्यक्षों एवं सर्किल इंस्पेक्टरों द्वारा किए गए अनुसंधान कार्यों की विस्तार से जानकारी ली गई। समीक्षा के आधार पर यह पाया गया कि अधिकांश थाना क्षेत्रों में अनुसंधान कार्य संतोषजनक रहा है। हालांकि कुछ थानों को और अधिक सक्रियता दिखाने की जरूरत है। इस अवसर पर बेहतर कार्यप्रणाली और सराहनीय अपराध नियंत्रण के लिए कुछ थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित भी किया गया। एसपी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है, जो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा और तत्परता के साथ कर रहे हैं। क्राइम मीटिंग में एसपी योगेंद्र कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चोबंद की जाए। प्रत्येक थानाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। एसपी ने विशेष रूप से मतदान केंद्रों की सुरक्षा, चुनाव से पहले और बाद की स्थिति तथा संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जिन कांडों में आरोपी फरार हैं, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। एसपी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों पर रोकथाम के लिए जिले के एसडीपीओ खुद थानाध्यक्ष के साथ रहकर संवेदनशील स्थानों पर वाहन जांच करें। जबकि रोकोटोकों अभियान भी चलाए। एसपी ने निर्देश दी कि साइबर क्राइम,शराब तस्करी, भूमि विवाद एवं आपसी रंजिश से जुड़े मामलों पर भी विशेष ध्यान तमाम थानाध्यक्ष दें। पुलिस का मुख्य दायित्व आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। तथा इसके लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को संवेदनशील और जिम्मेदार बनना होगा। बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर काम करने की अपील किया। तथा कहा कि आने वाले समय में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बैठक में उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर,सदर एसडीपीओ राजीव कुमार,नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार,रहिका थानाध्यक्ष रविंद कुमार,पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम,महिला थानाध्यक्ष बिनीता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।