मधुबनी- 25 दिसंबर। रहिका थाना क्षेत्र के रहिका-मधुबनी मुख्यमार्ग के किनारे बीएम कालेज के समीप एक कवारी दुकान में भयंकर आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई। आग की लपट देख स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस,अग्निशमन की टीम सीओ घटना सथल पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने की हर संभव प्रयास किया। लेकिन आग पर काबु नही पाया गया। उसके बाद स्थानीय प्रशासन ने जिला से संपर्क स्थापित कर दुसरे अग्निशमन की टीम को बुलाया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आवासीय भुखंड के बीच कवारी खाना कैसे खुली,कब खुली इसकी जांच में स्थानीय प्रशासन जुटी गयी है। घटना स्थल पर मौजूद सीओ अभय कुमार एवं थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होने बताया कि यह जांच का विषय है कि आग कैसे लगी। हलांकि समान को छोड़ जानमाल की क्षति होने की सूचना नहीं है। वहीं शराबबंदी कानून लागू होने के बाद कवारी खाना में भारी मात्रा में अवैध शराब की पलास्टिक की बोतल पाई गई है, जो शराब कानून बंदी कानून की पोल खोलने केलिए काफी है।