मधुबनी- 10 अक्टूबर। बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय के जेल गेट के समीप संचालित रामा रेस्ट हाउस में सदर डीएसपी राजीव कुमार व बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी ने पुलिस बलों के सहयोग से संयुक्त रूप से छापेमारी की। जहां रेस्ट हाउस में तीन युवती एवं पांच युवक को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूरे रेड के दौरान रेस्ट हाउस संचालक लालू यादव समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसके खिलाफ बेनीपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि उक्त रेस्ट हाउस नियमों की अवहेलना कर संचालन हो रहा था। फिलहाल, पुलिस ने उक्त रेस्ट हाउस पर ताला जड़ दिया है। बताया गया है कि बाद में विधिवत रूप से कार्रवाई कर रेस्ट हाउस को सील किया जाएगा। बता दे कि उक्त रेस्ट हाउस पर कार्रवाई रहिका के कपिलेश्वर स्थान के समीप बैंक लूट के प्रयास में धराये दो अपराधियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वे लोग बेनीपट्टी के रामा रेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। जिसके बाद सदर डीएसपी राजीव कुमार टेक्निकल टीम के साथ बेनीपट्टी पहुँच डीएसपी नेहा कुमारी के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। रेड के बाद देह धंधा का पोल खुल गया।