
MADHUBANI:- कटैया के तालाब में डूबने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत
मधुबनी- 08 अगस्त। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव में गुरुवार को एक ढाई साल के मासूम की मौत तालाब में डूबने से हो गयी। मृत मासूम कटैया गांव के ही अजय सहनी का पुत्र दिव्यांशु कुमार सहनी था। जो घर से बाहर निकल कर खेलते ही खेलते घर के समीप तालाब में चला गया। कुछ देर बाद परिजनों ने बच्चे की खोजबीन की तो तालाब में गंजी दिखा। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका लिए परिजन तालाब में उतरे तो देखा की दिव्यांशु है। उधर, बच्चे को लेकर परिजन दौड़े दौड़े अनुमंडल अस्पताल पहुँचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर बच्चा को मृत घोषित कर दिया। उधर, मासूम के मौत की पुष्टि होते ही परिजन बदहवास हो गए और हॉस्पिटल में ही रोने लगे। परिजनों के रोने से हॉस्पिटल में कारुणिक माहौल बन गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थिति को संभाल कर आगे की प्रक्रिया में जुट गए। उधर, मृत बच्चे के पिता अजय सहनी ने बताया कि, आज सुबह बच्चा एक बार पहले भी तालाब में चला गया था। कमर भर पानी से उसे बाहर निकाल कर आंगन में रख दिये। बच्चा फिर खेलने लगा। फिर, अचानक बच्चा फिर से गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला तो तालाब में गंजी देखे तो तालाब में उतर कर देखा तो बच्चा मृत तालाब में उपला रहा था। उधर,बेनीपट्टी थाना पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मधुबनी भेज दिया है।घटना से कटैया में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।



