
MADHUBANI:- ऑपरेशन मुस्कान के तहत 134 मोबाईल आवेदनकर्ता को सौपा गया, मौके पर बोल SP, कहा- ऑपरेशन मुस्कान जारी रहेगा
मधुबनी- 08 जूलाई। ऑपरेशन मुस्कान के तहत मधुबनी पुलिस ने दो सालों से लगातार मोबाइल फोन बरामद कर रही है। पुलिस की यह कार्य देख एक बार फिर से आमलोगों में खुशी का माहौल बन गया। सोमवार को नगर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक सूषील कुमार के द्वारा मोबाइल मालिक को मोबाइल दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी थानों में मोबाइल खो जाने की शिकायत एवं आवेदन दिया गया था। जिसके आवेदन पर तमाम थानों ने मोबाइल बरामद करते हुए आम लोग के हित में बेहतर कार्य किए है। सोमवार को 134 स्मार्ट फोन आवेदनकर्ता को नगर थाना पर बुलाकर दिया गया। उन्होंने बताया कि 134 मोबाइल की कीमत 26 से 27 लाख तक का है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत 134 मोबाइल मधुबनी जिले के सभी थाना पुलिस ने बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल जो पॉकेट से कही गिर गया, चोरी या गुम गया था। जिसको लेकर थाना को आवेदन दिया गया था। जिसे मधुबनी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने नगर थाना में पत्रकारों को बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 2023 में मधुबनी पुलिस ने 200 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किया था। जिसे मालिकों के हाथों में सौपा था। लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनके भी मोबाइल चोरी या गुम हो गया हो, वह व्यक्ति तुरंत नजदीकी थाने में जाकर सनहा या प्राथमिकी करें, ताकि पुलिस को मोबाइल खोजने में कोई भी कठिनाई ना हो। उन्होने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान बिहार में चल रहा है। मौके पर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार,एसआई रानी कुमारी,एसआई लक्ष्मी कुमारी व अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।



