
MADHUBANI:- एनएच 57 पर खड़ी ट्रक को बस ने मारी जोरदार टक्कर, कई यात्री जख्मी
मधुबनी- 08 मार्च। सकरी थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 57 पर शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे दरभंगा के ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि आसपास के लोग डर गए। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर देखा, तो बस सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे के भाग में जोरदार टक्कर मार कर खड़ी थी। बस के अंदर बैठे सभी यात्री जख्मी हो गए। सड़क हादसे में बस का चालक गंभीर तौर पर जख्मी हो गए। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सकरी थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी जख्मी को उठाकर इलाज के लिए सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में क्षतिग्रस्त हुए बस और ट्रक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर सकरी थाना ले आयी। सड़क हादसे में जख्मी यात्रियों की पहचान बस ड्राइवर राजनगर थाना क्षेत्र के कोयलख गांव निवासी ललित कुमार झा, नगर थाना क्षेत्र के चूड़ी बाजार निवासी अमरेंद्र मंडल,वैशाली जिला के राघोपुर निवासी अरविंद कुमार, हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर निवासी मनीष सोरेन,तिलैया राम एवं सोगरात महतो,बासोपट्टी क्षेत्र के मनमोहन निवासी मंजम सदाई,सहारघाट थाना क्षेत्र के पहिपुरा निवासी विकास पासवान एवं राजा पासवान,पंडौल थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर निवासी प्रेमनाथ झा,बाबूबरही थाना क्षेत्र के निवासी विनोद कुमार के तौर पर हुई है। जबकि अन्य जख्मीयों का भी इलाज अस्पताल में चल रहा है। इधर सकरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता थी कि सभी जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया जाये। उसके बद पुलिस घटना की जांच में जुट गई।