MADHUBANI:- उद्योग मित्र 15 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, निगरानी अन्वेषण व्यूरो ने की कार्रवाई 

मधुबनी- 27 अगस्त। उद्योग विभाग मधुबनी से एक कर्मचारी को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए निगरानी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी मोहम्मद मुसाहिद, उद्योग मित्र के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, साहरघाट थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी सुशील यादव ने 20 अगस्त को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना को शिकायत दी थी कि मोहम्मद मुसाहिद उनसे लघु उद्योग ऋण के तहत दो लाख रुपया सिचाई हेतु लोन लिया। जिसमे एक किस्त भुगतान हेतु होना था। भुगतान को हेतु 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के लिए निगरानी टीम 27 अगस्त को मधुबनी पहुंची। योजना के अनुसार, जैसे ही वादी ने मांगी गई राशि कर्मचारी को सौंपी, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध निगरानी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत,निरीक्षक नीरज कुमार पंजियार, शशि भूषण एवं पुलिस उपाधीक्षक वासिद अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह मधुबनी जिले में दो महीनों के भीतर निगरानी विभाग की दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे अन्य विभागों में भी हड़कंप मच गया है। निगरानी टीम ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!