
MADHUBANI:- उदयपुर में निर्मम हत्या के विरोध वीएचपी व बजरंग दल ने फुंका पूतला,नूपुर को सुरक्षा की मांग
मधुबनी-30 जनू।। बृहस्पतिवार को स्थानीय स्टेशन चोक पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल मधुबनी के द्वारा उदयपुर (राजस्थान) में कन्हैया लाल को गला रेतकर निर्मम हत्या के विरोध में उन दोनों कातिल का पुतला फूंका गया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि ऐसे कातिलों को जल्द ट्रायल चलाकर दोनो को जल्द फांसी देने की मांग की। साथ ही पूरा देश बहन नूपुर शर्मा के साथ है। बहन नूपुर को पूरी सुरक्षा दें।
सैकड़ों की संख्या में आये लोगो ने कन्हैया लाल अमर रहे के नारे लगाए। सभी लोगो ने कन्हैयालाल के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही सरकार से आग्रह किया कि ऐसी मानसकिता वाले कातिलों को तुरंत पकड़ा जाए। तथा जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाये। ताकि ऐसे कातिलों के विरूद्ध कठोर कानून बनाये।
पूतला दहन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष महेश कुमार,बजरंग दल जिला संयोजक सोनू कुमार,आदित्य झा,राजेश कुमार, स्वर्णिम कुमार,अजय प्रसाद,मनोज कुमार मुन्ना,अशोक राम,ध्रुवनारायण त्रिपाठी, मिथिलेश झा,विकास झा,झंझारपुर जिला मंत्री गोपाल सिंह,संजीव कुमार,विश्वनाथ राय विकाश आनंद,कन्हैया कुमार इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



