MADHUBANI:- उत्पाद विभाग पर दरभंगा के युवक ने लगाए पैर तोड़ने का गंभीर आरोप, उत्पाद विभाग की गुंडागर्दी के खिलाफ लोागें का प्रदर्शन

मधुबनी- 11 सितंबर। उत्पाद विभाग की टीम का गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आया है। जहां नेपाल से आ रहे एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया फिर वाहन स्टार्ट कर चलते बनें। यह घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन जटही मुख्य मार्ग स्थित नहर पुल के समीप की बताई जा रही है। दरअसल दरभंगा निवासी राजीव कुमार का आरोप है कि हमलोग निजी क्षेत्र कार्य से नेपाल गए थे। जहां से ही लौटते वक्त उत्पाद विभाग की टीम ब्रेथ लाइजर मशीन से कई बार चेक किया। चूंकि हमलोग शराब नहीं पिए थे इसलिए उसमें कुछ भी मात्रा नहीं आ रहा था। बावजूद यह कहकर गाड़ी में बैठा लिया कि ठीक से फूंक नहीं मारते हो। जब हम गाड़ी से उतर गए तो उत्पाद विभाग की टीम ने मारपीट कर टांगे तोड़ दिया जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो सभी गाड़ी में बैठकर भाग गए।

इधर उत्पाद के विभाग की टीम के गुंडागर्दी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। बताया कि जा रहा है कि उत्पाद विभाग के एएसआई महेश कुमार के नेतृत्व में टीम जांच कर रही थी। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि उत्पाद पुलिस खड़ी रहती है और वाहन के ड्राइवर जो निजी तौर पर रखा हुआ है वह ब्रेथ लाइजर मशीन से लोगों को चेक करते है। स्थानीय लोगों ने मामले में की जांच कर दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का मांग वरीय पदाधिकारी से किया है। इधर उत्पाद विभाग के अधीक्षक की माने तो जख्मी का आरोप बेबुनयाद है। वैसे मामले की जांच की जा रही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!