
MADHUBANI:- ईद और राम नवमी को लेकर शांति समिति की बैठक करेंः एसडीपीओ
मधुबनी- 06 अप्रैल। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में अनुमंडलीय अपराध गोष्ठी सदर एसडीपीओ राजीव कुमार के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। गोष्ठी में सदर अनुमंडल के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष भाग लिया। गोष्ठी में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को एसडीपीओ राजीव कुमार ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पर्व ईद एवं राम नवमी को लेकर सभी थानाध्यक्ष शांति समिति बैठक का आयोजन कर लें, ताकि किसी भी प्रकार का पर्व में परेशानी उत्पन ना हो। वहीं उन्होने असामाजिक तत्व एवं बदमाशों पर विषेष नजर रखने का भी निर्देष दिया। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए संवेदनशील जगहों पर वाहन जांच करें। बदमाश चुनाव को प्रभावित करने अवैध केस,आर्म्स,शराब का कारोबार बड़ी स्तर पर किया जायेगा। जिससे धर पकड़ करने हेतु वाहन जांच अभियान जारी रखें। चुनाव के अवसर पर लाएं गए सीएपीएफ बल के साथ थानाध्यक्ष सूचना आम लोगो से लेकर वांटेड, वारंटियों को तेजी से गिफ्तारी करें। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए थानावार वारंटी,इस्तेहार,कुर्की का जल्द से जल्द निष्पदान करने का निर्देश दिया गया है। संवेदनशील क्षेत्र में बीएसएफ जवानों के सहयोग से फ्लेग मार्च निकाले। उन्होने बताया कि चिन्हित किए गए थानावार एफएसटी और एसएसटी की प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्यों को शक्ति से पालन करें। इसको लेकर निर्देश दिया गया है। उन्होंने सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस निरीक्षक को निर्देश दिया देते कहां की अपराध के मुख्य शीर्ष हत्या,लूट,डकैती, बलात्कार,पोक्सो,अनुसूची जाति, जनजाति के लंबित कांड में शेष बच्चे अभियुक्त का विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करें। वहीं आदर्श आचार संहिता को शक्ति से लागू करने हेतु तमाम अपराधियों एवं उचक्कों पर कड़ी नजर रखकर कार्रवाई करें।