
बिहार
MADHUBANI:- इजरा,लक्ष्मीपूर एवं ककरौल उत्तरी में पैक्स चूनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, रहिका टीपीसी भवन में मतगणना 27 नवंबर को
मधुबनी- 26 नवंबर। रहिका प्रखंड क्षेत्र के इजरा,लक्ष्मीपूर एवं ककरौल उत्तरी पंचायत में पैक्स चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। रहिका के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी निरंजन कुमार ने मंगलवार को दिनभर इजरा,लक्ष्मीपूर एवं ककरौल उत्तरी में बने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सूरक्षा व्यवस्था का निगरानी करते रहे। वहीं इजरा के पंचायत भवन पर बने मतदान केन्द्र के मजिस्ट्रेट मो. फारूक ने बताया कि मतदान पुरे शांतिपूर्ण माहौल में कराया गया।
इधर रहिका के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि मतगणना 27 नवंबर बुधवार को प्रखंड स्थित टीपीसी भवन में सूबह सात बजे से सूरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी।



