
MADHUBANI:- इंस्पेक्टर रंजीत निराला ने हरलाखी थाने का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
मधुबनी- 21 नवबंर। बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला ने सोमवार को हरलाखी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान विशेष व अविशेष प्रतिवेदित कांडों की अनुसंधान कर्ताबार समीक्षा की। साथ ही उन कांडों की जल्द निष्पादन हेतू निर्देश दिया गया। वैसे कांड जिसमें आदेश पारित है, लेकिन अंतिम प्रपत्र समर्पित नही किया गया था, उसे जल्द समर्पित करने का सख्त निर्देश अनुसंधान कर्ता को दी गयी। वहीं इंस्पेक्टर ने कई कांडों का निष्पादन भी की। इस दौरान इंस्पेक्टर ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लंबित कांडो के नामजद अभियुक्त, फरार वारंटी, कुर्की जब्ती एवं शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तारी करने को कहा। इसके अलावा पुलिस पब्लिक रिलेशन को बनाये रखने, बढ़ते ठंड को देखते हुए नियमित रूप से संध्या एवं रात्रि गश्ती करने, गश्ती के दौरान बैंकों पर नजर रखने,अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए वाहनों की नियमित चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष अनोज कुमार,एसआइ युगेश्वर सिंह, उपेन्द्र प्रसाद, एएसआई ध्यानी पासवान,राम प्रवेश यादव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।