
MADHUBANI:- इंसानियत शर्मसार, गाय के दूध मुंहा बाछी के साथ गैंग रेप, जांच में जूटी पुलिस
मधुबनी- 30 मई। लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव में बुधवार की रात कुछ नशेबाज दरिंदों ने गाय की दूध मुंहा बाछी के साथ गैंग रेप करने का सनसनीखेज मामला प्रकश में आया है। स्थानीय थाना पुलिस को सूचना मिलते ही एएसआई यशवंत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की गंभीता से जांच किया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ नशेबाज ने बुधवार की रात करीब एक बजे आये और गाय के दूध मुंहा बाछी को नशे का सुई देकर उसके साथ गैंग रेप करने लगे। बाछी को खून बहने लगा और बेहोश हो गया। खून से लतपथ देख लोग इलाज करने के लिए स्थानीय मबेशी चिकित्सक शुरू कर दिया। अभी भी बाछी जीवन मौत से जूझ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल के आसपास शराब,गांजा,अफीम,चरस एवं ब्राउन सुगर सहित नशीली दवा एवं सुई का बड़े पैमाने पर अवैध धंधा की जाती है। जबकि योगिया चोक के पास पुलिस चेक पोस्ट एवं इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों के तैनात किया गया है। बाबजूद शराब व मादक पदार्थों का बेखौफ तस्करी धंधा बेतरतीब जारी है। स्थानीय लोगों की नजर लदनियां थाना पुलिस एवं एसएसबी जवानों के अग्रिम कार्रवाई पर टिकी है। इधर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।