MADHUBANI:- आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तालाबों के सफाई की डिप्टी मेयर ने संभाली कमान

मधुबनी- 05 नवंबर। आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर क्षेत्र में निगम के डिप्ट मेयर अमानुल्लाह खान स्वयं तालाबों की सफाई की कमान संभाल लिया। सफाई कर्मियों के साथ मिलकर तालाबों की सफाई में जूटे हुए है। वहीं नगर निगम के द्वारा छठ घाट को बेतहर बनाने के लिए तालाब कनीय अभियंताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इन्हें अलग-अलग तालाबों की जिम्मेवारी दी गयी है। जिसमें जलकुंभी की निकासी,बांस बल्ले व लाल फीता से घेराबंदी,मुरली मनोहर,गंगा सागर,नगर निगम तालाब पर वाच टावर के निर्माण एवं ध्वनि विस्तार से प्रचार कराना,छठ घाट पर चेंचिंग रूम का निर्माण करना शामिल है। वार्ड वार तालाब निर्धारित करते हुए इन्हें इन घाटों के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का आकलन करने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावे सभी 68 छठ घाटों व तालाबों की साफ सफाई के लिए निर्धारित एजेंसी नंदनी वेस्ट मैनेजमेंट प्रालि को जिम्मेवारी दी गयी है। यहां की व्यवस्था के लिए वार्ड वार व तालाब वार पदचर, सफाई जमादार व टैक्स कलेक्टर को प्रतिनियुक्त किया गया है। इधर नगर में छठ घाट पर किए जा रहे कार्यो और वहां की परिस्थितियों से अवगत होने के लिए रविवार को मेयर अरुण राय, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान,एडीएम सह प्रभारी नगर आयुक्त नरेश झा,सिटी मैनेजर राजमणि कुमार व अन्य ने निरीक्षण किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!