
MADHUBANI:- आर्केस्ट्रा कलाकार के करतब दिखाने के दौरान पांच झुलसे
मधुबनी- 21 फरवरी। रहिका थाना क्षेत्र के सतलखा पंचायत के चन्द्रसैनपुर गांव में आर्केस्ट्रा कलाकार द्वारा करतब दिखाने के क्रम में रविवार की रात पांच लोग झुलस गये। सभी जख्मी लोगों को बेहतर इलाज कराने के लिए आयोजकों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर कुंवर ने बताया कि चन्द्रसैनपुर गांव में शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर मिडिल स्कूल परिसर में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम आयोजित किया गया था। कैसेट डांस के एक दृश्य में आर्केस्ट्रा के कलाकार काली माता जी का भजन पर एक कलाकार मुंह से आग उगलने का करतब दिखा रहा था। कलाकार मुंह से पेट्रोल गर्म लोहे के तार के जरिये से फेंक रहा था। इसी दृश्य के क्रम में दर्शकों की ओर आग मुंह से उगलने के क्रम में पांच लोगों के मुंह पर पेट्रोल की आग की लपेटे की चपेट में आने से जख्मी हो गया। इस आग की दुर्घटना में चन्द्रसैनपुर गांव के लक्ष्मी मंडल 60 वर्ष एवं अनिल चोधरी के पुत्र शिवम कुमार 15 वर्ष तथा पाठक टोल सतलखा के दो छात्र एवं बिस्फी प्रखंड के जफरा गांव के एक लड़का जख्मी हुए हैं। स्थानीय चन्द्रसैनपुर गांव के लोगों ने बताया कि सभी जख्मी का मुंह बुरी तरह झुलसा हुआ है। जख्मी पांचों तमशगीर को सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है। दुर्घटना के बाद शिवरात्रि महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अफरा तफरी का माहौल बन गया।आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों को क्षति नही पहुंची है। गांव के लोग इस आग के खेल की घटना से चिंतित हैं।



