मधुबनी- 01 अक्टुबर। बेनीपट्टी के सिद्धपीठ उच्चैठ में शांतिपूर्ण ढंग से जलार्पण और दर्शन को सुलभ बनाने के लिए मंगलवार को पंचायत भवन में एसडीएम मनीषा के अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने कहा कि, नवरात्रा के दौरान पूरे मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी। इसके मद्देनजर हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। सनातनी कतारबद्ध होकर भगवती के गर्भगृह तक जाएंगे। जहां तैनात पुलिस सब को आसानी से दर्शन कराएंगे। मंदिर परिसर में फूल मालाओं की दुकान भी नहीं रहने दी जाएगी। इससे अनावश्यक रुप से भीड़ होती है। सभी फूल मालाओं की दुकान मंदिर परिसर से बाहर रहेगी। इस दौरान एसडीएम ने पंडा को भी निर्देशित करते हुए कहा कि, इस बार सभी पंडा का पहचान पत्र निर्गत होगा। अक्सर, भक्तों से जबरन पैसा लिए जाने की शिकायत मिलती है। इससे पंडा को बचना होगा। शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई होगी। भक्त स्वेच्छा से जो भी दे, उसे रखेंगे और हमेशा पहचान पत्र लटका कर रखेंगे। एसडीएम ने हाट के समीप और उच्चैठ धनौजा के बीच वाहनों के लिए स्टैंड बनाने के भी निर्देश दिए है। एसडीएम ने कहा कि, मंदिर परिसर में कन्ट्रोल रूम और मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। कंट्रोल रूम में हमेशा पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे। बैठक के उपरांत पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर का भी जायजा लिया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। इस दौरान डीएसपी निशिकांत भारती,सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा,नगर पंचायत के ईओ नौतम आनंद,बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम आनंद,अंचलाधिकारी धर्मदेव चोधरी,पंडा देवकुमार गिरी, जामुन मंडल,सुमित कुमार,नवनीत कुमार, हरिमोहन झा,कामेश्वर साह, किशन महतो आदि थे।