
बिहार
MADHUBANI:- अश्लीलता के खिलाफ उग्र हुए किन्नर, किया सड़क जाम
मधुबनी- 22 अगस्त। बेनीपट्टी-उमगांव मुख्य सड़क को किन्नरों ने मंगलवार को जाम कर दिया। तथा जमकर बवाल किया। दरसल किन्नरों का आरोप है कि हिसार गांव में बधाई देने गए थे, इस दौरान कुछ लोगों ने अश्लीलता करने लगे। गुस्साए किन्नरों ने बेनीपट्टी उमगांव मुख्य सड़क को तकरीबन आधे घंटे तक जाम रखा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद किन्नरों ने जाम को हटाया।



