मधुबनी- 26 फरवरी। रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव से पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद बिक्री करने के आरोप में एक व्यक्ति को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी है। उन्होने बताया कि 25 फरवरी को गुप्त सूचना मिला कि रहिका थानांतर्गत जगतपुर मुसहरी टोल चैती दुर्गा मन्दिर के पास बेचन सदाय नाम का एक व्यक्ति हथियार तस्करों के साथ मिलकर अवैध हथियार का खरीद बिक्री कर रहा है। जिसका गलत प्रभाव समाज के लड़को पर हो रहा है। इसकी सूचना रहिका थानाध्यक्ष से प्राप्त हुआ। जिसके बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देष दिया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर के मुसहरी टोल निवासी डोमु सदाय के पुत्र बेचन सदाय के घर पर छापामारी किया। घर की तलाशी के दौरान भाड़ा मात्रा में हथियार,जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार रखने,उसका उपयोग करने और खरीद बिक्री करने के आरोप में बेचन सदाय व अन्य अज्ञात के विरूद्ध रहिका थाना काण्ड संख्या-50/25 दर्ज किया गया।
एसपी श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से बेचन सदाय को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि बरामद हथियार में देशी कट्टा-03, पिस्टल 01,मैगजिन तीन, 12 बोर जिंदा कारतूस 37, आठ एमएम का जिंदा कारतूस 06 पीस, 7.65 एमएम जिंदा कारतूस 03 पीस बरामद किया गया।
