मधुबनी- 03 सितंबर। भेजा थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधियों को दबोच लिया। इनके पास से दो देशी कट्टा,चार जिंदा कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम भेजा थाना पुलिस गश्ती पर निकली थी। इस दौरान थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि दलदल गांव निवासी दो युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दलदल गांव की ओर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मंगल चैपाल (उम्र 47 वर्ष, पिता स्वर्गीय भगीरथ चैपाल) और भगवान चैपाल (उम्र 21 वर्ष, पिता मंगल चैपाल), दोनों निवासी दलदल, थाना भेजा, जिला मधुबनी के रूप में हुई है। पुलिस तलाशी के दौरान उनके पास से दो लोडेड देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से एक अपाचे बाईक भी जब्त की गई। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अवैध हथियार रखने और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। भेजा थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और किस वारदात में इस्तेमाल होने वाले थे। इधर, पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने भेजा थाना पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। अवैध हथियार रखने वालों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। गौरतलब है कि मधुबनी पुलिस लगातार अवैध हथियार कारोबारियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस सफलता से न केवल पुलिस का मनोबल बढ़ा है, बल्कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है।
