
MADHUBANI:- अभिभावकों के शिकायत पर मुखिया ने स्कुल का किया निरीक्षण, ससमय स्कुल में शिक्षकों के नही पहुंचने पर हेड मास्टर को लगाई फटकार
मधुबनी- 16 फरवरी। लदनियां प्रखंड क्षेत्र के कुमरखत पश्चिमी पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी ने अभिभावकों के शिकायत पर अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मरनैया प्राथमिक विधालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में ससमय शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित नहीं रहने पर विद्यालय के हेड मास्टर को फटकार लगाई। निरीक्षण टीम में मुखिया फूलकुमारी देवी के अलावा पूर्व मुखिया अमर बहादुर,उपमुखिया रमेश पासवान,पूर्व उपमुखिया मुकेश कामत, वार्ड मोहन कामत सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुखिया फूलकुमारी देवी सहित निरीक्षण टीम में शामिल जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय में महज 51 बच्चे उपस्थित होने एवं विद्यालय में एमडीएम से सम्बंधित एक भी पंजी कार्यालय में नहीं रहने पर निरीक्षण टीम हैरत में पड़ गया। मुखिया ने विद्यालय प्रधान मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षकों को हिदायत देते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया कि आपलोग विभाग द्वारा निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहें। चेतना सत्र के बाद समय पर वर्ग संचालन करने, एमडीएम में हरहाल में मेनू का पालन करें। मुखिया ने एचम को निर्देश दिया कि माह में कम से कम दो दिन ग्रामीणों के साथ बैठक करने एवं तत्क्षण एक सप्ताह के अंदर मीटिंग की तिथि निर्धारित करने का निर्देश एचएम मनोज कुमार को दिया गया। मौके पर वार्ड सदस्य उपेन्द्र कामत,हजारी प्रसाद कामत, मदन मंडल एवं मिंटू सिंह उपस्थित थे।



