
MADHUBANI:- अपराधिक योजना बना रहे दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
मधुबनी- 16 अप्रैल। जयनगर थाना पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। मंगलवार को जयनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पेट्रोलिंग को तेज कर दिया गया है। सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पटना गद्दी चैक के समीप यूटाईप सङक पर कुछ अपराधियों के द्वारा आने-जाने वाले आम लोगों व रेल यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से अपराधियों द्वारा छीना झपटी का काम किया जा रहा है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष अनुप कुमार के नेतृत्व में एसआई मुकेश कुमार, एएसआई रामजी सिंह व जसीम अख्तर एवं पैंथर टीम महमूद आलम, अशोक कुमार सिंह एवं रितेश कुमार के सहयोग से सोमवार को लगाया गया। इसी क्रम में कुछ अपराधियों द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 ब्राह्मण टोला निवासी विवेक कुमार चैधरी एवं भगवती स्थान निवासी पुरुषोंतम राम उर्फ बिटु बताया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल के साथ 18 लीटर नेपाली देशी शराब को बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।



