
MADHUBANI:- हरलाखी में प्रमुख पद के अविश्वास प्रस्ताव की चर्चाओं के बीच पंचायत समिति पंचलाल महतो की नेपाल में संदेहास्पद मौत
मधुबनी- 12 दिसंबर। हरलाखी थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव क्षेत्र संख्या-08 के पंचायत समिति सदस्य पंचलाल महतो का संदेहास्पद मौत होने का मामला रौषनी में आया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हरलाखी प्रखण्ड में प्रमुख पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव का चर्चा गर्म है। इसी कड़ी में लालच में प्रखण्ड के पंसस पंचलाल महतो सहित अन्य कई पंचायत समितियों को लेकर करीब तीन चार दिन पूर्व नेपाल में ठहरने का व्यवस्था कर दिया था, ताकि दूसरे पक्ष के भावी प्रमुख उम्मीदवार के संपर्क से बाहर रहें। सूत्रों की माने तो पंसस की मौत मंगलवार की सुबह नेपाल में ही हो गई। फिर एम्बुलेंस में रखकर नेपाल से भारत लाया गया,फिर उनकी मौत का पुष्टि हुई। इधर गांव में मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते कर बुरा हाल बना हुआ है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का चार पुत्री एवं दो पुत्र है। जिसमें दो पुत्री का शादी हो चुकी है। हालांकि अभी तक मौत का कारण पता नही चल सका है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा। इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनोज कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



