
MADHUBANI:- हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी निलंबित, SP योगेन्द्र कुमार का खुला ऐलान जीरो टॉलरेंस से समझौता नही
मधुबनी-06 मई। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार जिले में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर निलंबन की कार्रवाई लगातार कर रहे है। हाल ही में जयनगर थाना के एक सब-इंस्पेक्टर को निलंबित किए जाने के बाद अब हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी पर भी गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हरलाखी थाना कांड संख्या 106/25 में नामजद एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। लेकिन जानकारी मिली कि थानाध्यक्ष सहनी की आरोपी से ‘अंदरूनी बातचीत’ हो रही थी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल बेनीपट्टी डीएसपी के नेतृत्व में जांच कराई। जांच में यह बात सत्य पाई गई कि थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी की आरोपी से अनुचित बातचीत हो रही थी, जो पुलिस विभाग की गरिमा व कार्यप्रणाली के खिलाफ है। ऐसे कृत्य को कदाचार की श्रेणी में मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का आदेश भी जारी कर दिया गया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने स्पष्ट किया है कि मधुबनी पुलिस अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कार्य कर रही है। कोई भी पुलिसकर्मी अगर अपने पद का दुरुपयोग करता पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम के बाद जिलेभर के थाना क्षेत्रों में हलचल मच गई है और पुलिसकर्मियों को स्पष्ट संकेत मिला है कि अब लापरवाही या अनुचित व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



