
बिहार
MADHUBANI- स्कोर्पियो के ठोकर से रजौन के नियाज की दर्दनाक मौत
मधुबनी- 03 दिसंबर। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र क्षेत्र के डीकेबीएम (दरभंगा-मधवापुर) पथ के मेघवन चैक के निकट चार पहिया वाहन के ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी है। युवक का शव अभी भी सड़क पर पड़ा हुआ है। लोग घटनास्थल पर उमड़े हुए है।
मृतक की पहचान रजौन के मो.शमशेर के पुत्र 19 वर्षीय मो. नियाज के रूप में हुई है। उधर, स्कोर्पियो वाहन कमतौल के करदुल्ली के निकट सड़क किनारे खड़ा कर चालक फरार हो गया है।
घटना से लोग काफी आक्रोशित है। मिली जानकारी के अनुसार युवक बसैठ बाजार से घर रजौन की ओर जा रहा था। वहीं, पीछे से आ रहे स्कोर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदते हुए आगे निकल गया। जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दे दी है।



