
MADHUBANI:- सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं का चौतरफा हुआ विकास: विक्रमशिला
मधुबनी- 08 मार्च। स्थानीय नंद नगर चकदह में जनता दल यूनाइटेड प्रदेश सचिव विक्रमशिला प्रसाद ने अपने आवासीय कार्यालय पर विश्व महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले महिला को सम्मानित किया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को शुभारम्भ किया गया।
विक्रम शीला ने सभी विभागों के कार्यरत 21 महिलाओं को चादर एवं मालाओं से किया गया। महिलाओं को संबोधित करते हुए विक्रमशिला ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं का चौतरफा विकास हुआ है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 पचास प्रतिसत आरक्षण देकर काबिल बनाने का कार्य किए हैं।
राज्य सरकार के सभी प्रशासनिक एवं राजकीय सेवा न्यायिक सेवा के 35 प्रतिशत देकर रोजगार देने की काम किया है। प्राथमिक शिक्षक में महिला को पचास प्रतिशत आरक्षण देकर मजबूती प्रदान की साथ ही नगर निगम निकाय में भी महिला साशक्ती करन की उदाहरण पेश की। महिला उद्यमिता योजना में 10 लाख रुपए का ऋण देकर की रोजगार सृजन करने का काम किया है। पूरे बिहार की महिला एवं मंजिल हासिल करने जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएमडीपीएल महिला कालेज की प्रचार्या डॉ. पूनम कुमारी अग्रवाल ने सिरकत की साथ में अनुजा झा,मंजू राय, शुधा देवी,बबीता देवी,ललिता देवी,शोभा कुमारी,सुनीता देवी,रेखा कुमारी,कंचन यादव,रजो देवी,गुरिया देवी,मनीषा कुमारी सहित 50 अन्य महिलाओं ने शिरकत की।



