बिहार

MADHUBANI:- सरकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यः डीएम

मधुबनी- 08 नवंबर। बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के बेनीपट्टी प्रखंड के ढंगा पंचायत काली मंदिर परिसर एवं मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के मधवापुर पंचायत स्थित राम निरंजन कॉलेज में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को मिथिला को परंपरा के अनुसार पाग दोपट्टा और फूल माला से सम्मानित किया गया। साथ ही मिथिला पेंटिंग व जलजीवन हरियाली को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को एसडीएम और एसडीपीओ द्वारा पौधे भी भेंट किए। इसके बाद स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय ब्रह्मपुरा के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छता पर आधारित लघु नाटिका एवं मैथिली लोक गीत पर शानदार नृत्य की भी प्रस्तुति की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से योजना का फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योजनाओं का फीडबैक लेने व योजनाओं से आमजनों को अवगत कराना और अधिकारियों व आमजनों के बीच की दूरी को मिटाकर परस्पर समन्वय को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 12 वीं पास के बाद 4 लाख रुपये का ऋण, 10 वीं पास छात्रों के लिये कुशल यूवा कार्यक्रम योजना के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण व भाषा की जानकारी,स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जाता है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 12 वीं पास कर रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को दो साल तक एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। इसमे अधिक से अधिक यूवाओं को लाभ उठाने की आवश्यकता है। वर्ष 2016 में लागू हुए लोक शिकायत निवारण कानून के अंतर्गत निर्धारित 60 दिनों में मधुबनी जिले में अब तक 54 लाख आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। वहीं उन्होने शराब के नशे की बीमारियों को समाज से उखाड़ फेंकने का आह्वान शराब से संबंधित सूचना देने की अपील की। इसके बाद लोक सेवा अधिकार कानून के तहत मधुबनी जिले में अब तक 32 लाख आवेदनों का निष्पादन होने और इसका विस्तार पंचायत स्तर पर होने की प्रक्रिया जारी होने की बात कही। जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली अभियान में सभी लोगों से योगदान देकर जल संरक्षण के लिये वर्षा जल संचयन पर जोर देने की बात कही। कचरा प्रबंधन योजना आदि की जानकारी देते हुए इसे धरातल पर उतारने का भी आह्वान किया। वहीं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि जनवरी माह में डायल 112 पर 17 हजार कॉल पहुंचा है। जिसे औसतन 12 मिनट के भीतर संबंधित पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर समस्याओं का समाधान किया है और दूसरे चरण में इस 12 मिनट के अंतराल को कम करके 5 मिनट करने की पहल की जा रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में भी 35 फीसदी आरक्षण मिल रहा है। जनवरी से अब तक 2 लाख लीटर शराब नष्ट किये जा चुके हैं। शराब तस्कर व शराबियों की आप सूचना देंगे तो कार्रवाई जरूर की जायेगी। इस मामले में हजारों अपराधियों को पकड़ा गया है। जबकि उप विाकस आयुक्त विशाल राज ने मुख्यमंत्री पोशाक व छात्रवृति योजना,मुख्यमंत्री साइकिल योजना एवं मातृत्व लाभ हेतु मातृत्व योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले में 75 पंचायत सरकार भवन निर्माण पूर्ण हुआ है, 107 निर्माणाधीन है और 1 लाख 84 हजार लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है। इसके अलावे मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के तहत 50 हजार की राशि देने,मनरेगा के तहत 34 लाख रोजगार दिवस का सृजन,जल जीवन हरियाली मिशन के तहत 22 तालाब व 24 कुओं का निर्माण, जीविका के तहत बेनीपट्टी प्रखंड में 1149 ग्राम संगठन का निर्माण,109 समूह को ऋण मिलने 50 दीदियों को सहायता राशि मिलने,सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 2970 महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने की भी बात भी कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम मनीषा ने की और संचालन सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक अभिषेक कुमार ने किया। मौके पर सिविल सर्जन नरेश भीमसारिया, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला पंचायत पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार,एसडीपीओ नेहा कुमारी,सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता,सीडीपीओ अंजना,पीओ जितेंद्र कुमार,एमओ रोहित रंजन,बीपीआरओ मधुकर कुमार,पीएचसी प्रभारी डॉ. पीएन झा,बीएओ सुदर्शन सिंह एवं सर्किल इंस्पेक्टर आरके निराला सहित अन्य अधिकारी,जनप्रतिधि व कर्मी भी मौजूद थे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button