
MADHUBANI:- शिक्षा विभाग के स्थापना लिपिक व डाटा इंट्री ऑपरेटर पर कार्रवाई का आदेश
मधुबनी-07 मार्च। शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय के लिपिक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर की लापरवाही को लेकर डीइओ नसीम अहमद ने अपने शोकॉज से खफा होकर स्थापना के दोनों कर्मियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने अपने आदेश में डीपीओ स्थापना को शीघ्र कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। अन्यथा की हालत में डीपीओ सहित सभी के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा विभाग से करने की बाध्यता होने की बात उन्होंने अपने आदेश में कही है। इसहालत में स्थापना के संबंधित लिपिक और डाटा इंट्री ऑपरेटर नरेश कुमार पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। मालूम हो कि शिक्षकों के वेतन निर्धारण (15 प्रतिशत) में डिजिटल हस्ताक्षर कार्य में लगातार शिथिलता बरती जा रही है। इसके तहत प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षेां को पहली अप्रैल 2021 के प्रभाव से 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। निदेशालय को एनआईसी के माध्यम से उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन से इस जिले की वेतन पूर्जा निर्गत करने की कार्रवाई नगण्य रहा है। इस कार्य की शिथिलता व उदासीनता के लिए निदेशालय स्तर से डीइओ को शोकॉज किया गया और खेद व्यक्त किया गया। अपनी किरकिरी होते देख और कार्रवाई की लटकती तलवार को देखते हुए डीइओ ने लिपिक और डाटा इंट्री ऑपरेटर पर कार्रवाई का आदेश निर्गत किया है। क्योंकि इनकी लापरवाही के कारण ही शिक्षकों के इंट्री का काम बाधित रहा है। संसाधन उपलब्धता के बाद भी इनके द्वारा इसमें अभिरुचि नहीं लिया गया,और शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल सका। विभाग ने इसे लेकर सख्त एतराज जताया है। इसे लेकर निदेशक प्राथमिक शिक्षा व अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार स्मारित किया जाता रहा है।
क्या कहते हैं डीईओ—
डीइओ नसीम अहमद ने बताया कि डीपीओ स्थापना को संबंधित लिपिक और डाटा इंट्री ऑपरेटर पर कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया है। इसमें शिथिलता बरतने पर सभी के खिलाफ विभाग को रिपोर्ट भेज दिया जायेगा।



