MADHUBANI शहर की अब सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

मधुबनी- 07 मार्च। अपराध नियंत्रण को लेकर नगर थाना क्षेत्र में अपराधी की धड़पकड़ के लिए मधुबनी शहर के मुख्य चोक चोराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना शुरू हो गया है। शहर के मुख्य जगह शंकर चोक,कोर्ट गेट, चभचा मोड़ पर कैमरा लगाया गया है। नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उक्त शहर में कैमरा लगाना आम लोग और पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोर्ट गेट के पास से प्रतिदिन वकील और आमलोगों का वाहन चोरी हो जाता था। जिसको लेकर नगर थाना में शिकायत मिलती थी। अब सभी खामियों को दूर किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शहर में बड़ी ज्वेलर्स,बैंक में लुटेरों के द्वारा अंजाम दिया जाता था। उन मामलों को चिन्हित करने में समय लग जाते थे, परंतू सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपराधी को पकड़ने में सहायता मिलेगी। उन्होने बताया कि शहर में जितने भी कैमरे लगाए गए है, वह सभी कैमरे को पुलिस लाइव हर समय देखेंगे। तथा शहर में आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रहेगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!