
MADHUBANI:- वासुदेवपुर गोलीकांड के घटनास्थल का SP ने लिया जायजा, कहा- अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
मधुबनी- 18 फरवरी। लौकहा थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत अंतर्गत बलुआ नवटोली में बीते 15 फरवरी की संध्या घटित गोलीकांड के तहत शनिवार के दिन जिला एसपी सुशील कुमार दलबल के साथ पंहुच घटनास्थल का मुआयना किया जिसमें घटना से सम्बंधित सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच करते हुए मामले की समीक्षा की गई। एसपी ने डोर टू डोर जाकर घटना से सम्बंधित सभी बिंदुओं पर निरीक्षण किया। बताते चलें कि बीते 15 फरवरी को 55 वर्षीय व्यवसाय जगरनाथ साह को उसके आवास पर ही नकाबपोश में आए बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। वहीं घटना के बाद मृतक के पुत्र पवन साह ने लौकहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया था। बताया जा रहा घटना से पूर्व 3 फरवरी को किराना सम्बंधित सामानों के छिनतय मामले में मृतक के पुत्र ने लौकहा थाने में आवेदन दिया गया था जिसमें 6 लोगों को नामजद किया गया था। इसी संदर्भ में पुलिस कप्तान ने मामले को गहराई से जांच कर परिजनों को दो से चार दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। वहीं पूर्व आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय एवं बीजेपी जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राघव ने मृतक के परिजनों को भेंट कर उन्हें सांत्वना दी तथा मामले की जांच कर रहे एसपी को जल्द कार्रवाई कर अपराधियों को जेल भेजने को कहा। पत्रकारों के सवालों पर एसपी ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत थानाध्यक्षों को वाहन जांच एवं गस्ती दल को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मृतक के आवास पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं इस मौके पर फुलपरास एसडीपीओ प्रभात शर्मा एवं लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल सहित अन्य पुलिस बलों की मोजुदगी रही।



