
MADHUBANI:- राष्ट्रीय लोक अदालत में 574 मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा, 2 करोड़ 85 लाख पर समझौता
मधुबनी- 13 जुलाई। जिला कोर्ट कैंपस में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 574 मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा हुआ। पक्षकारों के बीच दो करोड़ 85 लाख 36 हजार 673 रुपए पर समझौता हुआ। कोर्ट में लंबित 160 मामलों का निपटारा हुआ। बैंक ऋण के 411 मामलों का निष्पादन किया गया। सबसे अधिक सेन्ट्रल बैंक के 137 मामलों का निपटारा हुआ। पंजाब नेशनल बैंक के 80,उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के 25, बैंक आफ इंडिया के 70 एवं एसबीआई के 31 मामलों का निपटारा हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज अनामिका टी, एडीजे मंजूर आलम,अनूप सिंह,सबजज तेज कुमार प्रसाद,प्राधिकार के सचिव एसीजेएम राजेश कुमार गौरव एवं लायर्स एसोसिएशन के सचिव कन्हैयाजी झा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर लोक अदालत की शुरुआत की। मामलों के निष्पादन के लिए अलग-अलग पांच बेंच का गठन किया गया था। जिला जज एवं प्राधिकार के सचिव दिनभर विभिन्न पीठों का जायजा लेते रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पक्षकारों से भी बात की और उनके हस्तक्षेप के बाद कई मामले निपटाए गए।



