
MADHUBANI:- राजद दलित प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष अनिल साधु पहुंचे कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानन्द यादव के आवास, कहा- देश स्तर पर जातीय गणना कराने की मांग उठने लगी है
मधुबनी- 26 अक्टूबर। राजद दलित प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष अनिल साधु ने गुरुवार को सुपौल जाने के क्रम में फुलपरास में डॉ. राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान राजद समर्थकों ने अनिल साधु को फुल माला से स्वागत किया। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ थाना चोक स्थित कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानन्द यादव के आवास पर पहुंचे, जहां सभी उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री साधु ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में जातीय गणना से देश में कई राज्यों में जातीय गणना देश स्तर पर कराए जाने की मांग होने लगी है। उन्होंने कहा कि संगठन को सभी स्तर पर मजबूती के लिए पंचायत वार्ड स्तर से राज्य स्तर तक बैठक करके मजबूती प्रदान करने के लिए सुपौल जिला में मीटिंग आयोजन किया गया है। राज्य में तेजस्वी सरकार सभी स्तर पर लोक सभा चुनाव की तैयारी किया जा रहा है। दवाई कमाई नोकरी और अपराध पर लगाम लगाया गया है। मौके पर राजद दलित प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष शिवजी कुमार भारती,प्रखंड अध्यक्ष घुरण विश्वास,प्रदीप कुमार,रामसेवक पासवान, रामशिष राम,प्रवीण दास,रामबालक दास,सकल पासवान,रवि साफी सहित दर्जनों समर्थकों उपस्थित थे।



