MADHUBANI:- रहिका से गुजरने वाली कमला बलान की सहायक नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत

मधुबनी- 08 अगस्त। रहिका थाना क्षेत्र के रहिका में सहायक कमला नदी मजरही फाटक में डुबने से एक साथ तीन लड़की की डुबने से मौत हो गई। इस घटना से तीनों बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कुछ लड़की अपनी सहेलियों के साथ खेत की तरफ गई थी। इसी क्रम में कुछ लड़कियों ने अपनी सहेलियों के संग फाटक से नदी में कुदना शुरू कर दी। जिसमें तीन लड़की डुब गई। जहां उनमें से कुछ सहेली चिल्लाना शुरू किया। जबतक लोग पहुंचते तब तक तीनों की हालत नाजुक था। ग्रामीणों ने नदी में कूद डुबी हुई बच्ची को बाहर निकाला।परंतु तीनों मृत अवस्था में बरामद हुई। मृतका की पहचान स्थानीय निवासी मो. इसराईल की 13 वर्षीय पुत्री रानी परवीन,मो. मुश्ताक की 12 वर्षीय पुत्री नाफिया खातुन एवं अब्दुल नदाफ की 13 वर्षीय पुत्री आसरीन प्रवीन के रुप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना के बाद पीएचसी रहिका लाया जहां एक ही चिकित्सक और अस्पताल की कुव्यवस्था को देख ग्रामीण आक्रोशित हो कुव्यवस्था के खिलाफ रहिका दरभंगा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रहिका थाना पुलिस,प्रभारी सीओ सुरेश कुमार घटना स्थान पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से वार्ता कर जाम हटाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्वाई करने अस्पताल प्रबंधन को ठीक करने, मृतका के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जिप क्षेत्र संख्या 23 के उमर अंसारी ने बताया कि आक्सीजन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण मौत हुई है। अगर आक्सीजन की उपलब्धता रहती, तो बच्ची को जान बचाया जा सकता था। हलांकि इलाज कर रहे चिकितसक डा. अभिषेक कुमार ने बताया कि अस्पताल में एक डुबी हुई लड़की को लेकर स्वजन के साथ ग्रामीण आये थे। जिसे आक्सीजन लगाया गया। लेकिन वह दम तोड़ चुकी थी। फिर बाद में दो डुबी हुई बच्ची के साथ अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत्यु पाया गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!