MADHUBANI:- रहिका-जयनगर एनएच 105 पर पिकअप की ठोकर से बच्चे की मौत, मुरैठ मांग में पसरा मातम

मधुबनी- 30 अगस्त। अरेर थाना के मुरैठ में रहिका-जयनगर एनएच 105 मुख्य सड़क पर 709 पिकअप वैन के चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अरेर थाना के मुरैठ निवासी मो. जफीरुल के पुत्र 13 वर्षीय मो. आरजू के रूप में की गई। घटना बुधवार दोपहर 2 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मदरसा में पढ़ाई करने के लिए गया था। जहां मदरसा के ठीक सामने एनएच सड़क के दूसरे किनारे में संचालित एक दुकान में वह पेंसिल खरीदने जा रहा था। इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान रहिका से कलुआही की ओर तेज रफ्तार में जा रहे अनियंत्रित पिकअप वैन ने बच्चे को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा अरेर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई और रहिका-जयनगर एनएच 105 सड़क को मुरैठ के पास ही जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों के द्वारा मृतक के परिजन को मुआवजा दिये जाने और सड़क पर ब्रेकर बनवाने मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर भागने लगा। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा खदेड़कर पिकअप वैन और चालक को पकड़ लिया गया। वहीं सड़क जाम होने से उक्त हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. काफी देर तक राहगीर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिये परेशान रहे. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद अरेर थाना पुलिस और स्थानीय मुखिया जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से वार्ता कर जाम हटाने की पहल शुरू की। इसी दौरान जयनगर की ओर से एसपी मधुबनी का काफिला भी आ पहुंचा और सड़क जाम देख एसपी वाहन से उतरकर घटना के संबंध में मौजूद लोगों से जानकारी ली। इसके बाद एसपी द्वारा किये गये वार्ता और दिये गये आश्वासन के आधार पर करीब तीन घंटे बाद जाम हटवाया जा सका। जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। साथ ही मृतक के पिता मो. जफीरुल और माता नसीमा खातून समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!