
MADHUBANI:- रसीदपुर में भीषण चोरी, जांच करने घटनास्थल पर नही पहुंची पुलिस
मधुबनी- 13 अप्रैल। खजौली थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव वार्ड संख्या-09 में चारों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चारी घटना को लेकर रसीदपुर निवासी जहीरा ने खजौली थाना को आवेदन दिया है। आवेदन में जहीरा ने उल्लेख किया है कि 11 अप्रैल को मैं अपने बहू के साथ घर बंद कर दोस्तपुर अपने रिश्तेदार के पास चली गई। अगले दिन 12 अप्रैल को शाम के 6 बजे घर वापस आई,तो मैंने देखा कि घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ और गेट पर ताला लटक रहा था। घर के अंदर गई, तो देखा की चार कमरों का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। तथा चारों गेट खुला हुआ था। उन्होने बताई कि यह सब देख ज्यादा ही परेशान हो गई थी। जब कमरे के अंदर जाकर देखी, तो दो अलमारी,दो ट्रक,दो बक्सा और दो संदूक का ताला टूटा था। जिसमें रखा सोना चांदी और रुपये की चोरी हो चुका था। चोरी हुई सामानों में दो सोने का अंगूठी,सोनी की एक कान की बाली,चार सोने का छक,40 चांदी के अंगूठी, दो हाथ की घड़ी और 32300 रूपये चोरों ने चोरी कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर आवेदिका जहीरा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताई कि खजौली थाना को आवेदन देने के बाद प्राथमिकी जरूर दर्ज कर लिया गया है। परंतू पुलिस जांच करने घटना स्थल पर नहीं पहुंची है। जिससे पुलिस के प्रति पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त है।



