
बिहार
MADHUBANI:- भारत-नेपाल सीमा से एक किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी- 17 जनवरी। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा चोंकी हरने के जिम्मेवारी के क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गांजे व अन्य सामानों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट के मार्गदर्शन में समवाय प्रभारी निरीक्षक करनैल चंद के नेतृत्व में अन्य पांच जवानों के साथ डेपथ एरिया पेट्रोलिंग के दौरान घात लगाकर भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-279/17 से लगभग 9.2 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में 10 किलो सौ ग्राम गांजा के साथ नेपाल के धनुषा जिला के वीरता गांव निवासी 28 वर्षीय जिममेदार मुखिया गिरफ्तार किया। जब्त किए गए गांजा एवं बाईक के साथ गिरफ्तार तस्कर को हरलाखी थाने को सुपुर्द कर दिया गया।



