
MADHUBANI:- भव्य रुप से योगा दिवस मनाने में जूटा नेहरु युवा केंद्र
मधुबनी-14 जून। जिले में इसी वर्ष 21 जून को नेहरु युवा केंद्र के द्वारा भव्य रुप में अंतराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन किया जायेगा। पूरे जिले के 70 फीसदी से अधिक गांवों को इस दिवस पर जोड़ने की योजना बनायी गयी है। इसे लेकर मंगलवार को कार्यालय में मंथन किया गया। जिला समन्वयक मनीष कुमार ने की जा रही तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाएगा। कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से वर्चुअल मीटिंग के द्वारा योगा कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया गया था। किंतु इस वर्ष कोरोनावायरस के संक्रमण की दर में कमी आने की वजह से नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा शारीरिक रूप से उपस्थित होकर अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों पर योगाभ्यास करेंगे।
जिला युवा पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में सभी प्रखंडों के चयनित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। कहां कि जिला के 21 प्रखंडो में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा स्थापित एवं संचालित युवा क्लबों के सदस्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों में योगाभ्यास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कहां कि वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत योगा विषय को समाहित कर युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्वागत योग्य निर्णय लिया गया है एवं सराहनीय है। मौके पर लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक सोहैल जफर एवं ललित कुमार झा उपस्थित थे।



