MADHUBANI:- बेनीपट्टी में अबतक पहेली ही बनकर रह गया मुन्ना झा और सुनील झा हत्याकांड

मधुबनी- 23 अक्टूबर। बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव के हरिमोहन झा हत्याकांड में अबतक पुलिस को विशेष सफलता नहीं मिली है। हालांकि, सूत्रों की माने तो पुलिस दो संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब देखना होगा की,पुलिस हरिमोहन झा हत्याकांड की गुत्थी पूर्णरूप से सुलझा पाती है या फिर, दामोदरपुर के हर्षनाथ झा के ऑटो चालक पुत्र मुन्ना झा और बेहटा पछीवारी टोल के सुनील झा हत्याकांड की तरह फ़ाइल पर धूल की परतें ही लगी रहती है। हालांकि, सूत्रों की माने तो हरिमोहन झा की हत्या के तार शराब माफियाओं से जुड़े होने की प्रबल संभावना है। अबतक जो तथ्य सामने आए है, उसके अनुसार हरिमोहन झा को फोन कर चौक पर बुलाया गया था। संभावना है कि हरिमोहन झा मोबाइल कॉल करने वालों को पहचान रहा हो। जिसके कारण हरिमोहन झा बेखौफ होकर रात के अंधेरे में अकेला मिलने के लिए चला गया। जहां अपराधियों के गोली का शिकार हो गया। आपको बतादे कि गत 30 मई को दामोदरपुर गांव के ऑटो चालक मुन्ना झा का शव गांव के बछराजा नदी के पूल के नीचे मिला था। मृतक के पिता हर्षनाथ झा ने इस संबंध में बेनीपट्टी थाना में सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, 18 जुलाई को बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण डॉक्टर सुनील झा की हत्या गोली मारकर कर दी थी। उक्त कांड में एक की गिरफ्तारी टेक्निकल सेल के मदद से किया गया, लेकिन, सुनील झा की हत्या में संलिप्त अन्य अपराधियो के गिरफ्तारी अबतक नहीं हुई, न ही इस बात का खुलासा हुआ की, आखिर, सुनील की हत्या किस वजह से की गई थी। अब भी मृतक का भाई अनिल झा इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है।
lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार ईंट निर्माता संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मधुबनी में आयोजित, मौके पर बोले प्रदेश अध्यक्ष मुरारी, कहा-सरकार जीएसटी और कोयला में बढ़ोतरी कर ईंट से जुड़े व्यवसायी और उद्योग में लगे मजदूरों को बेरोजगार बनाना चाहती है

Rashifal

error: Content is protected !!