
MADHUBANI- बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल हुआ चालू, तो पीएचसी में लटका ताला
मधुबनी- 10 नवंबर। वर्षों से बहुप्रतीक्षित अनुमंडलीय अस्पताल की मांग पूरी होने के बाद भी लोग स्वास्थ्य महकमा से नाराज है। दरअसल, अनुमंडल अस्पताल चालू कराये जाने की होड़ में विभाग के द्वारा पीएचसी का सारा संसाधन शिफ्ट कर दिया गया। रातों में ही संसाधन के साथ-साथ मरीजों को भी अनुमंडलीय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। अनुमंडल अस्पताल चालू कराने में संसाधन ले जाने से पीएचसी को ताला लगा दिया गया। पीएचसी के सभी कमरों को ताला जड़ दिए जाने से स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो रहा है। लोगों का कहना है कि आखिर, किस नियम के तहत पीएचसी को बंद कर दिया गया है। सभी हॉस्पिटल का अपना अपना दर्जा होता है।
पीएचसी प्राइमरी उपचार के लिए रहना चाहिए। यहां से अगर रेफर योग्य मरीज है, तो उसे अनुमंडल अस्पताल भेजना चाहिए। लोगों ने पूछा कि क्या पीएचसी में होने वाला कार्य भी अनुमंडल अस्पताल में होगा? लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से बेनीपट्टी पीएचसी को तत्काल चालू करने की मांग की है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के कड़े तेवर के बाद सिविल सर्जन के आदेश पर गत 07 नवंबर को अनुमंडल परिसर में निर्माण होकर तैयार सौ बेड के अस्पताल को चालू कर दिया गया।