MADHUBANI:- बीडीओ आमना वशी ने की जातिय गणना कार्य की समीक्षा

मधुबनी-24 जनवरी। जयनगर प्रखंड कार्यालय के समीप समुदायिक प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को बीडीओ आमना वशी की अध्यक्षता में जातिय गणना में कार्यरत प्रवेक्षको के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कार्य की समीक्षा करती बीडीओ आमना—

बीडीओ आमना वशी ने बताया कि बिहार जातिय आधारित गणना 2022 के नमीत जयनगर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्रथम चरण के अंतिम आंकड़े का समीनागठत्मक बैठक सभी प्रवेक्षकों के साथ किया गया। जिसमें सभी प्रवेक्षकों से इस आशय की प्रमाण पत्र समर्पित किया गया। बीडीओ ने बताया कि आवंटित गणना,उप गणना में एक भी मकान,भवन या परिवार मकान का सूचीकरण से वंचित नहीं है।

बैठक अखिलेश कुमार,मनोज कुमार पासवान,हरिहर महरा,विनय कुमार मिश्र मो इम्तियाज,मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!