
MADHUBANI:- बिस्फी में 21 पैक्स के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 28 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
मधुबनी- 27 नवंबर। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। 21 पैक्स के लिए 47 मतदान केन्दों पर सात बजे सुबह से ही गहमा गहमी बनी रही। ठंड में शुरुआती के प्रथम 2 घंटे तक मतदान कार्य धीमा रहा। बाद में सूरज के तपिश बढ़ने के बाद मतदान का प्रतिशत भी बढ़ना शुरू हो गया। 3 बजे तक रघेपूरा में 49, परसौनी उतरी में 48,परसौनी दक्षिणी में 52, नरसाम में 51 मतदान हुआ था। जबकि नुरचक में 52,नाहस रूपौली मे 50 प्रतिशत मतदान हुआ। शांतिपूर्ण रूप से मतदान कार्य के संचालन के लिए प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम से अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे थे। डीसीएलआर प्रशांत कुमार,डीएसपी निशांत भारती,बीडीओ बसंत कुमार सिंह,सीओ निलेश कुमार,बीपीआरओ शेखर कुमार,नोडल पदाधिकारी जुबेर अहमद,थानाध्यक्ष अविनाश कुमार,राज किशोर पंडित,विकास कुमार ने दिनभर चुनाव कार्य का निरीक्षण करते रहे एवं चुनाव कर्मियों को शांतिपूर्ण से चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्देश देते रहे। मतदान को लेकर एक जोनल एवं छह सेक्टर में बांटा गया था। 14 पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। मतदान केन्दों पर सब के जवान के साथ पुलिस बल की तैनाती थी। केंद्र के 100 मीटर की परिधि में निषेधात्मक लागू किया गया था. मतदाता मोबाइल लेकर केंद्र के अंदर नहीं जा सकते थे। दिन भर गतिविधियों पर प्रशासन की पूरी नजर देखी गई। मतगणना 28 नवंबर को उच्च विद्यालय बिस्फी में सुबह 8 बजे से होगी।



