MADHUBANI:- बिस्फी प्रमुख व उपप्रमुख पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज, RJD नेता आरिफ जिलानी अंबर के नेतृत्व में निकाला गया विजय जुलुस

मधुबनी- 12 जनवरी। बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रमुख रीता देवी एवं उप प्रमुख मो. इसराइल के विरुद्ध 18 पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। जानकारी के अनुसार 18 से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन प्रमुख को सौपा था। जिसमें प्रमुख एवं उपप्रमुख पर आरोप लगया गया था। तथा उनपर योजनाओं में मनमानी एवं उदासीनता का आरोप था। जिसके बाद दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन के आलोक में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की विषेष बैठक उमेश कुमार यादव के अध्यक्षता में आयोजित हुई। विषेष बैठक में सिर्फ तीन पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव,मोहम्मद इरशाद आलम उर्फ पप्पू एवं रंजीत कुमार यादव उपस्थित हुए। जबकि बिस्फी में पंचायत समिति सदस्यों की संख्या-38 है। बैठक के निर्धारित समय के 11 से 2 बजे तक सिर्फ दो सदस्य के अलावा अन्य सदस्य नही पहुंचे। जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। विषेष बैठक के लिए जिला से एसडीएम मनीषा को पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया था। बैठक में अंचलाधिकारी निलेश कुमार,पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद उपस्थिति थे। बैठक में सुरक्षा के मदनजर थानाध्यक्ष के राजकुमार राय के नेतृत्व में पूलिस बलों की तैनाती की गयी थी।

इधर अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो जाने के बाद प्रमुख रीता देवी एवं उप प्रमुख मो. इसराइल को राजद नेता आरिफ जिलानी अंबर,समाजसेवी मदन यादव,बसंत यादव,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा,सरपंच संघ अध्यक्ष रहमत आलम,आसिफ जिलानी,मोहम्मद सेराज सहित भारी संख्या में बधाई दी है। वहीं समर्थकों ने प्रमुख एवं उपप्रमुख को फूल माला से स्वागत किया और अबीर गुलाल लगाकर एक दुसरे को मिठाई खिलाई। तथा राजद नेता आरिफ जिलानी अंबर,समाजसेवी मदन यादव के नेतृत्व में विजय जुलुस भी निकाला गया, जो बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों होकर गुजरा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!