
MADHUBANI:- बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की मौत
मधुबनी- 14 अप्रैल। घोघरडीहा थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी भुतही बलान नदी के तटबंध पर रविवार को बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक छह वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतिका की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत घोघरडीहा वार्ड नं-05, निवासी शिव शंकर कुमार उर्फ लालू यादव की पुत्री मैहर कुमारी के रूप में बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय बच्ची सड़क पार कर रही थी। इसी क्रम में जीरोपॉइंट बेलहा की ओर से आ रही बालू लदे ट्रक बीआर-27-जी-7291 की चपेट में आकर वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में पहुंचाया। लेकिन उसकी खराब स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौका देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बालू लदे ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक को थाना पर लाया। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।